चुनाव जीतते ही मुल्लांपुर को बनाया जायेगा मॉडल शहर – रवनीत बिटू

Ludhiana Highlights | 17 दिसंबर को मुल्लांपुर में हो रहे नगर कौंसिल चुनाव में उमीदवारो के पक्ष में प्रचार के लिए मेंबर पार्लिमेंट रवनीत सिंह बिटू मुल्लांपुर के अम्बेदकर भवन में हो रही मीटिंग को सम्बोधन करने पहुंचे ।

यह मीटिंग मुल्लांपुर चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से लगाए इंचार्ज करन वड़िंग व सनी कैंथ की अध्यक्षता में राखी गयी थी । बिटू ने अपने सम्बोधन में कहा के अकालियों की गुंडागर्दी का समय ख़तम हो चूका है इसीलिए वह चुनाव से भागने के लिए धरने प्रदर्शन का ड्रामा कर रहे है क्यूंकि उन्हें भी पता है के ईमानदारी से चुनाव जीतना अकालियों के लिए मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन भी है । बिटू ने आगे कहा के चुनाव जीतते ही मुल्लांपुर शहर की काया कल्प शुरू कर दी जाएगी और इसे मॉडल शहर बनाया जायेगा । इस समय मेजर सिंह भैणी, गुरदेव सिंह लापरां, कमलजीत सिंह कड़वल, इंदरमोहन कादिया, मंजीत हंबड़ां, प्रभदीप सिंह नारंगवाल सहित पार्टी के अन्य सीनियर लीडर व वर्कर भी मौजूद थे ।