गौंडर गैंग व पुलिस में गोलीबारी; 2 गैंगस्टरों की मौत 3 ग्रिफ्तार

Ludhiana Highlights | बठिंडा के नजदीक गांव गुलाबगढ़ और कटार सिंह वाला में पुलिस व गैंगस्टरों के बीच गोलीबारी की खबर है ।

पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुए इस मुकाबले में 2 गैंगस्टरों की मौत की पुष्टि हुई है । सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी के गांव गुलाबगढ़ और कटार सिंह वाला में विक्की गौंडर गैंग के गैंगस्टर छिपे हुए है । पुलिस ने दोनों गाँवो को चारो तरफ से घेर लिया । इस दौरान गैंगस्टरों व पुलिस में मुकाबला हुआ और दोनों तरफ से हुई फायरिंग में 2 गैंगस्टरों की मौत हो गयी । खबर है के 3 गैंगस्टरों को पुलिस ने ग्रिफ्तार किया है । अभी भी शक है के गांव में और गैंगस्टर भी छिपे हुए है जिस कारण पुलिस ने गांव को पूरी तरह से घेर रखा है और लोगो को गांव से बाहर निकलने के लिए कहा गया है ।