हिमाचल प्रदेश चुनाव; 74.25 % पोलिंग; कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी

Ludhiana Highlights | हिमाचल प्रदेश की 68 विधान सभा सीटों के लिए 74.25 % पोलिंग हुई । इतनी सर्दी के बावजूद हिमाचलियों ने मतदान में पूरी गर्मी दिखाई । सुबह 8 बजे शुरू हुई पोलिंग शाम 5 बजे तक चली । प्रदेश में पहली बार VVPAT मशीनो का इस्तेमाल किया गया । कही भी हिंसा या अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली ।

माहिरों के अनुसार प्रदेश में इतनी रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हिमाचल में मौजूदा कांग्रेस सरकार के लिए खतरे की घंटी है क्यूंकि लोग मौजूदा सरकार की कार्यशैली से निराश होकर ही इतने रिकॉर्डतोड़ मतदान का हिस्सा बनते है । माहिरों की माने हिमाचल में वैसे भी लोग हर बार बदल देखना चाहते है और इस चीज का इतिहास गवाह है ।
हिमाचल में हुई रिकॉर्डतोड़ वोटिंग कांग्रेस को फायदा देगी या कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी है यह तो 18 दिसंबर को नतीजे आने के बाद साफ़ हो ही जायेगा लेकिन 40 दिन तक ई.वी.एम मशीनो में जिन 337 उमीदवारो की किस्मत बंद है उनकी नींद और चैन का तो भगवान ही रखवाला है