ऑटो चोर गिरोह का एक सदस्य काबू; 20 तोले सोना बरामद

Ludhiana Highlights | लुधियाना पुलिस ने महानगर में सक्रिय ऑटो चोर गिरोह के एक सदस्य को काबू करते हुए उसकी निशानदेही पर

20 तोले सोने के गहने बरामद किये है । जानकारी देते हुए ऐ.डी.सी.पी -1 रतन सिंह बराड़ ने बताया के थाना डिवीज़न नंबर 3 की पुलिस ने नाकाबंदी कर दिलीप कुमार उर्फ़ सोनू वासी अजीत नगर पिप्पल चौंक को काबू करने में सफलता हासिल की है जिस से 206 ग्राम सोने के गहने बरामद किये गए है । पुलिस अब काबू किए गए आरोपी के भाई संदीप कुमार व उसके 3 साथियो की तलाश में है । आरोपी सवारियों को ऑटो में बिठाकर उनसे कीमती समान, सोने के गहने, नकदी वगैरा लूट कर सवारी को बीच रास्ते में उतार कर फरार हो जाते थे ।