परमिश वर्मा पर हमला करने वाले दिलप्रीत सिंह ढाहा का साथी गिरफ्तार

मोहाली पुलिस ने हिमाचल पुलिस की मदद से परमिश वर्मा पर गोली चलाने वाले दिलप्रीत सिंह के साथ हरविंदर हैप्पी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार हरविंदर हैप्पी दिलप्रीत के सहयोगी के तोर पर काम करता है। वह रोपड़ और मोहाली में काफी मशहूर है। पुलिस के अनुसार वारदात के बाद गैंगस्टर अपना टिकाना हिमाचल में बनाते है।